पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फूसबंगला चौक स्थित राजू साव की लक्ष्मी किराना स्टोर में अचानक आग लग जाने से करीब 10 लाख की सम्पति जलकर राख हो गई। घटना करीब शनिवार की रात 11 बजे की बताई जा रही है। दुकान में आग शार्ट सर्किट होने की आशंका बताई जा रही है। दुकान में आग की लपटें और धुँआ देखकर किसी ने दुकानदार राजू साव को सूचना दिया तथा लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। जब तक दुकानदार दुकान पहुंचे, तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान संचालक राजू साव के पुत्र रुपेश कुमार ने बताया की हमेशा की तरह शनिवार की रात 8 बजे दुकान बंद कर अपने आवास फूसबंगला चला गया। आनन फानन में जाकर देखा तो दुकान पूरी तरह जल चुकी थी। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड एवम जोड़ापोखर पुलिस को को दी गई। वहीं जोड़ापोखर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन की।