एएनएम न्यूज़, डेस्क : उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 1से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 3० अप्रैल तक बंद किये जाने की आज घोषणा की। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 'टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट' के लक्ष्य को निरन्तर ध्यान में रखते हुए प्रभावी प्रयास किए जाएं।