टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर: दुर्गापुर पुर्व के भाजपा प्रत्याशी कर्नल दीप्तांथु चौधरी के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपनी सभाओ मे लोगो को लाने के लिए उनमे मुड़ि या लाई बांटने का आरोप लगाया जा रहा है। यह घटना है कांकसा थाने के मलानदिघि क्षेत्र की। सुत्रो के अनुसार भाजपा प्रत्याशी दीप्तांशु चौधरी का योगदान मेला था। टीएमसी का आरोप है कि चुनाव आयोग को बिना बताए इसका आयोजन किया गया था। हालांकि भाजपा ने चुनाव आयोग के सभी नियमो को मानने की बात कही। स्थानीय टीएमसी कर्मीयो का आरोप है कि भाजपा द्वारा अपने कार्यक्रम मे भीड़ जुटाने के लिए लोगों मे लाई बांटे गए थे। टीएमसी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने की बात कही। वहीं कांकसा मंडल के भाजपा नेता भगीरथ घोष का आरोप है कि दुर्गापुर पुर्व के टीएमसी प्रत्याशी प्रदीप मजूमदार इलाके मे नजर ही नही आते। उन्होंने कहा कि 2016 की ही तरह 2021 के चुनाव मे भी वह पराजित होंगे। उन्होंने दावा किया कि लोग भाजपा को सरकार मे लाने का मन बना चुके हैं। वहीं दीप्तांशु चौधरी ने लाई बांटने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।