टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या पाँच स्थित सियाल सियालडंग में श्रीपुर एरिया क्षेत्र के बंद हुए पुराने इसीएल के सीडी कोलयरी में अचानक डेढ़ से दो कठा जमीन में दरारा एवं भू-धंसान होने के कारण वहां के आस-पास के लोगों में एक भय का माहौल बना है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही इस विषय के बारे में जानकारी देते हुए। स्थानीय कांग्रेस नेता सोरन चौधरी ने कहा कि यहां पर बहुत ही पुराना इसीएल का कोलयरी था। इस कोलयरी में नौ नम्बर सेक्सन होने के कारण यह भू-धंसान हुआ है। वही बगल में इसीएल का ट्रसफरमर का घर है। इस ट्रसफरमर से स्थानिय घरों में बिजली सफलाई किया जाता है। अगर इसका भराई कि वयवस्था जल्द से जल्द नहीं किया गया तो आने वाले समय में कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।