टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : पारंपरिक रूप से जामुड़िया को लाल गढ़ के नाम से जाना जाता है। आज एक बार फिर इसकी पुष्टि हो गई जब माकपा ने यहां अपना शक्ति प्रदर्शन किया। आज सुबह जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र की संयुक्त मोर्चा की उम्मीदवार आइषी घोष के समर्थन में एक रैली निकाली गई जो कि अखलपुल कुआँ मोड़ से शुरू होकर बङतला, मिलनसमिति मैदान, जामुड़िया ग्राम, पेट्रोल पम्प, बाटामोङ बाजार होते हुए जामुड़िया थाना के दुर्गा मंदिर के पास पंहुचने के बाद एक पथसभा मे तब्दील हो गई। इस मौके पर संयुक्त मोर्चा की उम्मीदवार आइषी घोष ने कहा कि 26 अप्रैल को होने चुनाव में लोगों को तय करना है कि वह अपना वोट किसे देगे। 7 सालों की भाजपा सरकार मे जिस तरह से सभी समानो का दाम बढ़ रहे हैं। उससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। आए दिन पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं। दुसरी तरफ तृणमूल की सरकार ने पिछले 10 सालों में तृणमूल के लोगो ने सिर्फ अपना उल्लु सीधा किया है। आज पश्चिम बंगाल का युवा बेरोजगार हैं। इस मौके पर जहाँआर खान, मनोज दतो, तापस कवि, बुद्धदेव रजक, अब्दुल कैयुम आदि लोग उपस्थित थे।