स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली कैपिटल के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जीतने वाली 85 रनों की पारी खेली। पारी के दौरान शिखर ने 10 चौके और दो छक्के लगाए। इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में 600 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 176 आईपीएल पारियों में 601 चौके हुए। वो विराट कोहली को पछाड़कर अब चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सभी टी-20 मुक़ाबलो में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।