टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, आसनसोल: पश्चिम बंगाल के आसनसोल के चांदा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर शनिवार देर रात अचानक एक ट्रक में आग लग गयी। अचानक लगी इस आग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में लोगो ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूत्रों की माने तो शनिवार रात एक ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 2 से होकर गुजर था। उसी दौरान इस ट्रक में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद चालक और खलासी ने किसी तरह से ट्रक से उतर कर अपनी जान बचाई। कुछ देर के बाद के बाद दमकल के अधिकारी इंजन के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।