राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर : कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी अंतर्गत कल्याणेश्वरी अजितेश नगर निवासी पारस महतो के घर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे घर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़ चोरी की घटना को चोर ने अंजाम दिया। घर से 10 हजार रुपये की नगदी समेत, चांदी की पायल, सोने की कान का एंव एक मोबाइल फोन लेकर चोर फरार हो गया।
इस संदर्भ में पारस महतो ने कहा कि, बुधवार को हर दूसरे दिन की तरह, वह टेम्पो लेकर निकले एंव उनकी पत्नी कल्याणश्वरी मन्दिर समीप अपने पिता के घर 11 बजे से पहले गई इसी बीच चोर ने घटना को अंजाम दिया । जब पत्नी घर वापस आई तो घटना देख मुझे जानकारी दी जिसके बाद मैंने चौरंगी फाड़ी पुलिस को घटना की जानकारी दी । पुलिस ने घर में आकर सब कुछ देखा, घटना की जांच शुरू कर दी है । जबकि पूरे घटना से इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ है ।