टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : आज जमुड़िया मंडल एक के तपसी अंचल के कुनस्तोरिया आंचलिक चुनावी कार्यालय मे चाय पे चर्चा की गई। इस मौके पर जमुड़िया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी तापस राय और जमुड़िया विधानसभा चुनाव प्रभारी विनोद सिंह, जमुड़िया विधानसभा की भाजपा महिला मोर्चा की आह्वायक उमा सिंह सहित इस क्षेत्र के दोनों शक्ति केंद्र प्रमुख और इलाके के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।