टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आने वाले 26 अप्रैल को पश्चिम बर्दवान जिले मे सभी 9 विधानसभा सीटो पर मतदान किया जाएगा। इससे पहले सभी पार्टियों की तरफ से जमकर प्रचार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जामुड़िया से टीएमसी प्रत्याशी हरेराम सिंह ने जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी अंचल के जानबाजार स्टेशन पाड़ा, भुंईया पाड़ा सहित तपसी गांव के विभिन्न इलाकों मे प्रचार किया। हरेराम सिंह ने लोगों के घर-घर जा कर चुनाव प्रचार किया और लोगों से ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।