स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कुछ समय से देश में कोरोना के केस फिर से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सिनेमा जगत के सितारे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस कड़ी में अब एक और सिलेब का नाम जुड़ गया है। मशहूर एक्ट्रेस और नेता नगमा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बावजूद वो इस महामारी से संक्रमित हो गई हैं।