स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हावड़ा कोना हाई रोड में आग लग गई। करीब आठ दुकानें जलकर खाक हो गईं। उसके साथ ही हावड़ा कोना हाई रोड से धर्मताल रोड पर दो बसों और एक मैजिक पिकअप वैन में आग लग गई। बताया गया है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। तीन दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग लगभग 3:45 बजे लगी थी।