स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक लंबे समय से सलमान खान अपनी फिल्में ईद के खास मौके पर रिलीज करते आ रहे हैं। वहीं उनके फैंस को भी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐस में एक्टर की आगामी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe)' को लेकर भी लोगों के बीच गजब का बज देखने को मिल रहा है और इसकी रिलीज का फैंस जमकर इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे ने अगले एक महीने के लिए सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया है। ऐसे में अब बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा। हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी पोस्टपोन हो गई है जिसके बाद से सलमान खान की राधे की रिलीज डेट को लेकर भी तरह-तरह की खबरें आनी शुरु हो गईं।