स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल में तीन चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है। इस बीच मंगलवार रात को बंगाल के हावड़ा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टीके नेता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन पर पत्थर फेंके गए। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी। साथ ही शहनवाज हुसैन ने एक वीडियो भी शेयर किया है। आपको बता दें कि बंगाल में कुल 8 चरणों में वोटिंग होनी हैं। तीन चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है। और चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।