टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर विधानसभा के लाउदोहा इलाके मे भाजपा और तृणमूल की रैली को लेकर तनाव पसर गया। पांडवेश्वर के भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी ने आज लाउदोहा के फरिदपुर ब्लाक के माधाईपुर तालाब डांगा और चांदेर डांगा प्रचार किया। माधाईपुर गांव मे भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी के प्रचार के दौरान तृणमूल की एक रैली भी आ गयी। भाजपा कर्मीयों का आरोप है कि तृणमूल समर्थक उनको देखकर गाली देने लगे। दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी शुरू हो गयी। जितेन्द्र तिवारी द्वारा गाड़ी से उतरकर तृणमूल कर्मीयो से बहस करने लगे तो तनाव पसर गया। पुलिस के हस्तक्षेप से मामले को शांत किया गया। बाद मे और भी भाजपा कर्मीयों के आने से मामला और बिगड़ गया। पुलिस की विशाल टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। जितेन्द्र तिवारी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की अनुमति लेकर ही वह प्रचार के लिए आए थे। मगर तृणमूल के पास प्रचार की अनुमति नही थी। तृणमूल के गुंडो ने परिस्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की थी मगर पुलिस के हस्तक्षेप से परिस्थिति को नियंत्रित किया गया। स्थानीय तृणमूल नेता कंचन दास ने कहा कि मादारिपुर गांव में नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के समर्थनमें प्रचार किया जा रहा था। जितेन्द्र तिवारी के भाजपा मे शामिल होने के बाद स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ गुस्सा दिखाया।