स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने कोरोना वायरस का टीका लगवाया। उन्होंने अपनी पत्नी मीरा सिंह और समर्थकों के साथ शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में जाकर कोरोना वाटरस के टीका का पहला डोज लिया। इस माैके पर सिंह ने आम लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। कहा-कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है। कोई भी लापरवाही हम पर भारी पड़ सकती है। इसलिए हर कोई टीका लगवाएं। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो भी दिशा-निर्देश हैं, उनका पालन करें।