स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नेशनल कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मिलने के लिए रविवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अस्पताल पहुंचे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने फारूक अब्दुल्ला का हालचाल जाना। गौरतलब है कि फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद शनिवार को फारूक को डॉक्टरों की सलाह पर बेहतर निगरानी के लिए श्रीनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसकी जानकारी उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के माध्यम से दी थी।