टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : पश्चिम बर्दवान जिले मे 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसके मद्देनजर जिले की सभी पार्टियों की तरफ से जोरशोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा। इसी क्रम में रविवार को जमुड़िया की विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तापस राय ने जमुड़िया के तपसी ग्राम पंचायत इलाके के कुनूस्टोरिया गांव पुराना बैंक पाड़ा, शिव मंदिर, मस्जिद पाड़ा एवं दो चानक के क्षेत्रों में जमकर चुनाव प्रचार किया। उनके साथ इस मोके पर भाजपा के कद्दावर नेता संतोष सिंह मंडल एक के अध्यक्ष लखन बोउरी के अलावा सभापति सिंह एवं भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में शामिल थे।