स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बल के पांच जवान शहीद हो गए। इनमें से दो जवानों की बॉडी बरामद हुई है। कम से कम 21 अन्य जवान लापता हैं। वहीं 12 अन्य घायल जवानों को बीजापुर और रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 9 नक्सली के मारे जाने का भी दावा किया है।