पलविंद्र सिंह, एएनएम न्यूज़, कुल्टी : कुल्टी विधानसभा के तृणमूल प्रत्याशी उज्जाल चैटर्जी ने शनिवार को कुल्टी के ऊपर कुल्टी स्थित दुर्गा मंदिर से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। इसके बाद उज्जाल चैटर्जी अपने समर्थकों के साथ पैदल कुल्टी विधानसभा के ऊपर कुल्टी एवं बोहल, पुनुरी ग्राम इलाकों में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर कुल्टी क्षेत्र के तृणमूल प्रत्याशी उज्जाल चैटर्जी ने घर घर जाकर लोगों से तृणमूल को वोट देने के लिए अपिल की। इस मौके पर वार्ड संख्या 62 के पूर्व पार्षद विश्वनाथ मंडल, तृणमूल डिस्ट्रिक्ट कमिटी के वाइस प्रेसिडेंट महेश्वर मुखर्जी, तृणमूल यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट सुभाशीष मुखर्जी (बाबन), डिस्ट्रिक्ट तृणमूल यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी जतिन गुप्ता मौजूद थे।