टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: प्रत्याशी के समर्थन मे लिखें दीवार लेखन को विकृत करने को लेकर तनाव पसर गया। यह घटना है पांडवेश्वर थाने के जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के अलीनगर इलाके की। स्थानीय सुत्रो के अनुसार जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के श्यामला पंचायत के अलीनगर गांव मे काली मंदिर के निकट इलाके मे किसी ने विभिन्न प्रत्याशियों के दीवार लेखन पर गोबर पोत दिया। शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में तनाव पसर गया। इस घटना कि जानकारी पुलिस को दि गई एवं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।