टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: जामुड़िया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी तापस राय ने आज विजयनगर स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना करके अपना चुनाव प्रचार शुरू किया। इसके बाद तापस राय अपने समर्थकों के साथ पैदल जामुड़िया विधानसभा के विजयनगर एवं बहादुरपुर इलाकों में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर जामुड़िया क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी तापस राय ने घर-घर जाकर लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए अपिल की। इस दौरान तापस राय में सम्पूर्ण विजय नगर एवं बहादुरपुर इलाकों में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर मंडल एक के अध्यक्ष लखन बाउरी एवं मंडल दो के अध्यक्ष गौतम मंडल उनके अलावा भारी संख्या में भाजपा कर्मी चुनाव प्रचार के दौरान तापस राय के साथ मौजूद थे।