स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : तीन अप्रैल जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने शोपियां के हेरपोरा में चूर की गली के जंगली क्षेत्र का घेराव कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलानी शुरू कर दी जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गई। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी अब भी जारी है।