टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : 26 अप्रैल को पश्चिम बर्दवान जिले मे मतदान किया जाएगा। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों की तरफ से जोरशोर से प्रचार किया जा रहा है। दरअसल आने वाला विधानसभा चुनाव कई प्रत्याशीयो के लिए गंभीर चुनौती के रूप में पेश हो रहा है। ऐसे ही एक प्रत्याशी है तृणमूल के हरेराम सिंह जिनको इस बार जमुड़िया से तृणमूल का प्रत्याशी बनाया गया है। जमुड़िया जो कि पारंपरिक रूप से वामपंथीयो का गढ़ रहा है। वहां से टी एम सी की नुमाइन्दगी करना हरेराम सिंह जैसे एक कद्दावर नेता के लिए भी बड़ी चुनौती है। इस चुनौती मे खरा उतरने के लिए हरेराम सिंह प्रचार मे कोई कसर नही छोड़ रहे। इसी क्रम में आज हरेराम सिंह ने जमुड़िया ब्लाक एक अन्तर्गत श्रीपुर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे प्रचार किया। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में टी एम सी समर्थक मौजूद थे। वह लोगो से मिले और जमुड़िया से टी एम सी को एक मौका देने की अपील की।