टोनी आलम एएनएम न्यूज़ : जैसे जैसे पश्चिम बर्दवान का चुनाव नजदीक आ रहा है इस राज्य की सभी पार्टियों की तरफ से एक दुसरे पर हावी होने की कोशिश की जा रही है। हमने पिछले कई दिनों से देखा कि भाजपा और टी एम सी दोनों पार्टीयो के कई कर्मी दलबदल कर रहे हैं। इसी क्रम में आज पांडवेश्वर के भाजपा प्रत्याशी जितेन्द्र तिवारी ने निघा के एक निजी होटल में संवाददाता सम्मेलन किया गया। इस मौके पर बहुला क्षेत्र के चार और केंद्रा क्षेत्र के एक पंचायत सदस्य ने भाजपा का दामन थाम लिया। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह सभी पंचायत सदस्य पिछले कई वर्षों से टी एम सी के साथ थे। मगर टी एम सी प्रत्याशी नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती यहां के पंचायत सदस्यों को काम करने नही दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पांडवेश्वर मे बम गोली का माहौल बनाया है। जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि उन्होंने कल भी कहा था आज भी कह रहे हैं कि बम गोली की लडाई मे वह नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती से हार गये हैं। अगर लोकतंत्र की लडाई हो तो वह जरुर टी एम सी प्रत्याशी पर भारी पडेंगे।