राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: कुल्टी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अजय पोद्दार ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 16 के तहत डुबुडीह गांव एंव कल्याणश्वरी में चुनाव प्रचार किया। उन्हीने घर-घर जा कर लोगो की समस्या सुना और लोगो से भाजपा को भारी वोट दे कर विजयी बनाने की अपील की। पोद्दार ने लोगो के सभी समस्याओं का समाधान सरकार आने के बाद जल्द करने का आश्वाशन दिया। क्षेत्र के लोगो ने बताया कि उन्हें घर नहीं मिला, टूटे हुए घर में रहना पड़ता है। अजय पोद्दार ने कहा लोगों को आश्वासन दिया कि 2022 तक मोदीजी सभी के लिए घर उपलब्ध करवायेंगे। पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस के विरूद्ध परिवर्तन की लहर है। उन्होंने कहा भाजपा की सरकार राज्य में विकास के लिये आ रही है।