एएनएम न्यूज़, डेस्क : बिजली विभाग और वन विभाग की लापरवाही ने एक हाथी की मौत हो गयी। रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित वन क्षेत्र के पुरना पानी नगड़ी टोली गांव स्थित तरिया की है। जहाँ झूल रही हाई टेंशन बिजली की तार उसी से हुआ हाथी की मौत। घटना बुधवार की रात है। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की नजर मृत हाथी पर पड़ी।