मंझिआंव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़वा जिलाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ जनता की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा के लिए बैठक की।
इस बैठक में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष एसएन त्रिपाठी तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा मझिआंव प्रखंड की जनता की मूलभूत समस्याओं जैसे कि बिजली , सड़क , रोजगार , बागवानी तथा राशन वितरण को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़वा जिला अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम को अवगत कराया ।
जिलाध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम ने इस समस्या को गंभीर रूप से लेते हुए मझिआंव प्रखंड के सभी पंचायतों का भ्रमण कर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत हुए तथा मझिआंव प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र डांग से मुलाकात कर प्रखंड की समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि मंझिआंव प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले गावों में सड़क की स्थिति काफी दयनीय है ।जिसे मनरेगा के अंतर्गत चल रही योजनाओं से मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए तथा मनरेगा योजना के तहत कार्य कराया जाए। ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। साथ ही उन्होंने बिजली जैसी मूलभूत समस्या से भी अवगत कराया तथा राशन जन वितरण प्रणाली में डीलरों के द्वारा मनमाने ढंग से की जा रही राशन कटौती तथा गमन को गंभीरता से लेते हुए डीलरों पर अंकुश की बात कही।
साथ ही मझिआंव प्रखंड अंतर्गत झामुमो कार्यालय मैं बैठक के दौरान झामुमो कमेटी के कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम ने कहा कि पूरे प्रखंड के सभी पंचायतों में युद्ध स्तर पर लगकर प्रखंड कमेटी को विस्तार कर मजबूत करने पर विशेष बल दिया जाए।
इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़वा जिला अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर आलम, मझिआंव प्रखंड अध्यक्ष एसएन त्रिपाठी, केंद्रीय सदस्य सैयद अंसारी, मीडिया प्रभारी शाहबाज खान , सच्चिदानंद तिवारी, बृज नारायण सिंह , शेख हैदर अली, हैदर अंसारी ललित कुमार राम खुर्शीद खान , अमरुदिन अंसारी, कलामुद्दीन अंसारी तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शाहबाज़ खान के द्वारा दिया गया।