नरेश भकत, बाँकुड़ा: बाँकुड़ा ज़िले के सोनामुखी विधानसभा इलाके में भाजपा के पोलिंग अजेंट को बूथ में नही घुसने देने का आरोप लगा है शासक दल तृणमूल पर। भाजपा समर्थको का आरोप है कि तृणमूल के समर्थकों ने उनके पोलिंग एजेंटो की बूथ में घुसने नही दिया और उनके साथ मारपीट की। बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद वे बूथ में घुस पाए। खबर पाकर मौके पर पहुचे सोनामुखी विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार ने मीडिया को घटना के बारे में अवगत कराया।