राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत योगी बाबा मंदिर के पास बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापामारी कर चार कुख्यात डकैतों को एक आर्म्स, दो कारतूस और दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। डैकतों की पहचान जहांगीर मुहल्ला निवासी रजत खान, धर्मपुर निवासी मो.सज्जाद, अनुरोध राम, अनिकेत सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में डीसी सेंट्रल इसोनी पॉल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर डकैतों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक आर्म्स, दो गोली, दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट का है। पता लगाया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चोरी की है या नहीं। वहीं उन्होंने बताया कि डकैतों ने काबुल किया कि वह लोग बाराबनी रेल गेट के पास एक ईंट भट्ठा में डकैतों करने के लिए योगी बाबा मंदिर के पास आए थे। वहां से वह लोग मोटरसाइकिल से बाराबनी रेल गेट जाने के लिए निकल रहा था। उसी समय पुलिस इनलोगों को दबोच लिया।