स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : कोरोना के साये में हरिद्वार महाकुंभ 2021 की शुरुआत आज से हो गई है। इस महामारी का असर इस बार के कुभ में नजर आया। कोरोना गाइडलाइन और बढ़ते संक्रमण की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ पर असर साफ दिख रहा है। स्थानीय पुरोहितों का कहना है कि साल 2010 में कुंभ के दौरान हर की पौड़ी पर पैर रखने की जगह नहीं थी, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से यहां श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम है। हरिद्वार में आज से कुंभ मेला शुरू हो गया है। आज सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर की पौड़ी पर स्नान करते दिखे। एक श्रद्धालु ने बताया, “सरकार ने यहां बहुत अच्छा प्रबंध किया है, नियमों का पालन हो रहा है।”