स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने बुधवार को जो आंकड़े दिखाए, वो डराने वाले हैं. बीते 24 घंटे में यहां 1,819 नए मामले सामने आए और 11 मरीजों की जान गई. ढाई महीने बाद ये मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा था. इससे पहले 13 जनवरी को भी 11 मरीजों की ही मौत हुई थी. इस तरह दिल्ली में अब कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11,027 हो गई है. कोरोना के मामले बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री अरविेंद केजरीवाल ने दिल्ली अस्पतालों में बेड बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं।