स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखण्ड में आयोजित 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पहुंची चंडीगढ़ और झारखंड की टीम में 11 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद चैंपियनशिप को स्थगित करना पड़ा। एक कोच भी पॉजिटिव पाए गए है। सभी को कोविड केयर हॉस्पिटल भेज दिया गया है। ज़िले के डीसी सुशांत गौरव ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चैंपियनशिप को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।