अभिजीत नंदी मजूमदार: देश की निगाहें इस वक़्त पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम का रेयापारा इलाका पर है। यह इलाका फिलहाल तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का अस्थायी निवास है जहाँ से वे चुनाव लड़ रही है। इलाके को किले में तब्दील कर दिया गया है। कुछ वर्ष पहले क्या था रेयापारा इलाका और अभी क्या है क्षेत्र की स्थिति पिछले कुछ वर्षों में क्या कुछ बदल गया है, बता रहे है एएनएम न्यूज़ के एडिटर इन चीफ अभिजीत नंदी मजूमदार।