स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय अपनी फिल्म रामसेतु को लेकर काफी एक्साइटिड है। यही वजह है कि वो फिल्म से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। पोस्ट में अक्षय ने बताया कि, रामसेतु की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। अक्षय ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, कि मेरे लाइफ की सबसे खास फिल्मों में से एक के बनाने का सफर आज से शुरू होने जा रहा है। ये फिल्म मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है। रामसेतु की शूटिंग शुरू! इसमें मैं एक पुरातत्वविद् का रोल निभा रहा हूं। लुक पर आपके विचार जानना चाहता हूं, जोकि मेरे लिए बहुत मायने रखता है।