स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है। डॉक्टर हर्षवर्धन ने दिल्ली के हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में वैक्सीन की दूसरी डोज ली। इस दौरान उनके साथ पत्नी नूतन भी मौजूद थीं। वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद उन्होंने कहा, ”आज मैंने और मेरी पत्नी ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली है। पहली डोज 2 मार्च को ली थी तब से लेकर अब तक हम दोनों को कोई दिक़्क़त नहीं हुई है। मैंने पहले भी यह बात कही थी कि दोनों वैक्सीन एकदम ठीक है।”