स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दक्षिण से भाजपा की स्टार उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल की बांग्ला अभिनेत्री सायानी घोष से सीधी टक्कर है। आज बंगाल में दोल यानि बसंत उत्सव मनाया जा रहा है और इसके बहाने यह उम्मीदवार सडको पर उतर कर आसनसोल के आम लोगो के साथ बसंत उत्सव मना रहे है। अग्निमित्रा पॉल को भी आसनसोल में अपनी समर्थको के बीच साधारण होली खेलते देखा गया उन्होने इस दौरान तृणमूल को कम से कम आज के दिन आतंक न फ़ैलाने की नसीहत दे डाली। उन्होंने लोगो से इस कोरोना काल में सावधानी से होली खेलने का आग्रह भी किया।