स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ओडिशा के भुवनेश्वर में वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने सांप के जहर की तस्करी करने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस दौरान टीम ने करीब 1 लीटर सांप का जहर बरामद किया है। साथ ही 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम के मुताबिक इस जहर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर अशोक मिश्रा ने जानकारी दी है कि इन सभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे 1 लीटर सांप का जहर बरामद किया गया है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। उनके मुताबिक यह महिला बालासोर की रहने वाली है। आरोपियों के पास से पांच-पांच मिलीलीटर की पांच शीशी भी बरामद हुई हैं।