स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यूसुफ पठान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। पूर्व ऑलराउंडर ने शनिवार को ट्वीट कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद यूसुफ अपने घर में ही क्वारंटीन हो गए हैं।