स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत में सुपरफास्ट स्पीड से चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के बावजूद देश में महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। देश में लगातार दूसरे दिन आज यानी रविवार को 62 हजार से अधिक पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस दौरान कुल 312 लोगों की मौत हुई है। मौत का ये आंकड़ा पिछले लंबे समय की तुलना में सबसे अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,714 नए केस सामने आए हैं। जबकि 312 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं 28,739 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। नए संक्रमण के केस के बाद कुल मरीजों की संख्या 1,19,71,624 पहुंच गयी है। वहीं अब तक मरने वालों का आंकड़ा 1,61,552 तक पहुंच गया है।