हुड़दंग मचाने वालें नशेड़ी लोग शांति भंग करते हुए पकड़े गए तो उन पर होगी कड़ी कार्रवाई--राजेश रंजन
संवाददाता-बबलु कुमार
कसमार। शनिवार को कसमार थाना प्रभारी के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में होली के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने फ्लैग मार्च कर रूट को चेक किया। लोगों को होली के त्योहार को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाने का संदेश दिया। पुलिस टीम कसमार थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। होली को लेकर निकलने वाले जुलूस के रूट का जायजा लिया।
फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कहा कि होली पर रंग लगाने के लिए जोर-जबरजस्ती नहीं करे एवं जगह-जगह रुककर प्रेम और सौहाद्र के साथ त्योहार मनाने का संदेश दिया। होली के त्योहार के दौरान मादक पदार्थों के प्रयोग से भी बचें। श्री रंजन ने कहा की अगर होली के त्यौहार में असमाजिक तत्वों एवं हुड़दंग मचाने वालें नशेड़ी लोग शांति भंग करते हुए पकड़े गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।