राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : भाजपा पर रात के अंधेरे में तृणमूल कांग्रेस के प्रचार बैनर फाड़ने का आरोप लगते हुए तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता ने सालानपुर बीडीओ कार्यालय का घेराव किया। बता दे सालानपुर ब्लॉक के अल्लाडीह मोड़, जेमरी पेट्रोल पंप एंव देन्दुआ में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एंव बाराबनी विधानसभा उम्मीदवार बिधान उपाध्याय की तस्वीर के साथ लगे बैनर फाड़ने का आरोप लगाया जा रहा भाजपा पर। वही भाजपा ने पूरे घटनाक्रम से पलड़ा झाड़ते हुए इसे तृणमूल कांग्रेस की राजनीति करार दिया। घटना के सम्बंध में एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा "मैंने रात में अचानक कुछ शोर सुना और कुछ लोगों को बैनर फाड़ते देखा।"
वही तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने रात के अंधेरे में चोर की तरह तृणमूल कांग्रेस के बैनर को फाड़ दिया। कुछ जगहों पर आग लगाने की कोशिश भी की गई है। हमने इसके विरुद्ध बीडीओ कार्यालय का घेराव भी किया साथ ही जांच की मांग की 24 घंटे के भीतर दोषियों को दंडित नहीं किया जाए। जबकि भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी इतनी छोटी राजनीति नहीं करती, मेरा अनुमान है कि ये घटना तृणमूल की गुटबाजी के कारण हुई है। पूरे घटनाक्रम में जान बूझ कर भाजपा को लाया जा रहा है।