स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देश में जानलेवा कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। संक्रमण के ताज़ा मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। इस बीच क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सचिन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हालांकि, सचिन के परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।