स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम मेदनीपुर के शालबनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 146 पर सीपीएम के कद्दावर नेता सुशांत घोष पर हमला करने का आरोप किसी और ने नहीं खुद सुशांत घोष ने लगाया है। घोष के समर्थको ने अपने नेता के ऊपर हुए इस हमले के विरोध में एनएच 60 अवरोध कर चन्द्रकोना रोड तक इसकी आंच पहुंची।