एएनएम न्यूज़, डेस्क: बंगाल में पहले चरण की सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइंस का भी पालन किया जा रहा है। बता दें कि लोग मास्क लगाकर पोलिंग बूथ पर वोट देने पहुंच रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसबार कड़ी सुरक्षा में शाम 6 बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की करीब 730 कंपनियां तैनात की हैं। प्रत्येक कंपनी में 100 जवान हैं। इनके साथ ही बंगाल पुलिस के भी 22 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।
बंगाल में 8 चरणों में मतदान होने हैं। जिसमें पहले चरण का मतदान आज हो रहा है तो वहीं दूसरा चरण 1 अप्रैल, तीसरा चरण 6 अप्रैल, चौथा चरण 10 अप्रैल, पांचवा चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां चरण 26 अप्रैल और आठवां चरण 29 अप्रैल को होगा।