टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के टीएमसी प्रत्याशी हरेराम सिंह ने आज जमुड़िया थाना मोड़ इलाके के घर-घर जाकर प्रचार किया और ममता बनर्जी को ही एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीएमसी ने जमुड़िया मे 44 सालो के वाम दुर्ग को ध्वस्त कर दिया है और इस बार यहां से टीएमसी की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि टीएमसी जमुड़िया मे जीतती है तो यहां ट्रैफिक जाम की समस्या को दुर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जमुड़िया मे एक अत्याधुनिक अस्पताल के निर्माण की बात कही। उन्होंने कहा कि जमुड़िया मे अच्छे अस्पताल की कमी के कारण लोगो को भारी दिक्कते पेश आती है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि जमुड़िया से चुने जाने के बाद वह जमुड़िया मे स्थित कारखानो के मालिको से बात करेंगे और प्रदुषण की समस्या को दुर किया जाएगा।