एएनएम न्यूज़, डेस्क : सोचने वाली बात है कि आखिर होली पर रंग लगाने की परंपरा कैसे शुरू हुई यानी हम क्यों होली पर रंग खेलते हैं तो चलिए जानते हैं क्या हैं कारण?
होली का यह प्रसंग राधा-कृष्ण से संबंधित
कुछ का मानना है कि कृष्ण ने पहले होली राधा और गोपियों के साथ खेला था। धार्मिक पुस्तकों में ब्रज होली के प्रमाण भी मिलते हैं। श्री कृष्ण माँ को कहते थे राधा माँ बहुत सुंदर और गोरी हैं और मैं इतनी कला क्यों हूँ? माँ यशोदा जब उसे देखती थी तो मुस्कुराती थी और बाद में एक दिन भगवान कृष्ण को सुझाव दिया की राधा को जिस रंग में देखना चाहते हैं उसी रंग को राधा के मुख पर लगा दें।