टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : सभी को विकास का फायदा मिले इसी मुद्दे को सामने रखकर जमुड़िया से संयुक्त मोर्चा की प्रत्याशी माकपा कि ओईषी घोष ने आज जमुड़िया के आप्यायन से लेकर दामोदरपुर होते हुए शेखपुर तक पहले चरण का प्रचार किया। इस मौके पर ओईषी घोष ने कहा कि लोग चाहते हैं कि इस बार पश्चिम बंगाल मे संयुक्त मोर्चा की सरकार बने क्यूंकि जनता सांप्रदायिक राजनीति से तंग आ चुकी है। वही शिल्पांचल मे कारखाने बंद हो चुके हैं मगर ना तो भाजपा ना ही टीएमसी किसी को इसकी फिक्र नहीं है। सभी अपनी अपनी राजनीति चमकाने मे लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि जमुड़िया मे तो वामफ्रंट की जीत का सिलसिला जारी रहेगा ही पुरे राज्य मे भी जनता संयुक्त मोर्चा के पक्ष मे अपनी राय देगी।