स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुँची है। मिली जानकारी के अनुसार जिस समय हॉस्पिटल में आग लगा उस समय करीब 70 से 75 हॉस्पिटल में मौजूद थे।
इनमें से अधिकतर मरीज ऐसे थे जिनका कोरोना का इलाज चल रहा था। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों की मदद से लैडर की मदद से सभी मरीजों को एक-एक कर के हॉस्पिटल से बाहर निकाला जा रहा है। उन्हें नजदीकी कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर भी मौके पर घटनास्थल पर पहुँची है। किशोरी पेडणेकर ने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता आग बुझाने पर हैं, आज कैसे लगी, किन कारणों की वजह से लगी इसकी जांच होगी। इस पूरे मामले जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी भी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। अस्पताल में अधिकतर मरीजों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। लेकिन अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटनास्थल पर मौजूद डीसीपी प्रशांत कदम के मुताबिक इस पूरे अग्निकांड में अभी तक 10 मरीजो की मृत्यु हुई है।