स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश पहुंच चुके हैं और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनका स्वागत किया। कोरोना और लॉकडाउन के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला विदेश दौरा है। वहीं 26 मार्च को पड़ोसी देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। सांस्कृतिक और कूटनीति के लिहाज से यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।